465697 Bijasandham Bheswamata Mandir Rajgarh M.P.

Live

laid the foundation stone for the construction of the famous Maa Bhainswa Mata Temple at Sarangpur in Rajgarh district.

Shree Shivraj Singh Chouhan After visiting Maa Bhainswa Mata temple, worshiped and performed Havan and laid the foundation stone for the construction of the temple..

28September'22

Shree hon'ble Shivraj Singh Chouhan After visiting Maa Bhainswa Mata temple, worshiped and performed Havan and laid the foundation stone for the construction of the temple.

भैंसवामाता मंदिर परिसर में वैदिक पाठशाला प्रशिक्षण केन्द्र, भक्त निवास के निर्माण की घोषणा - मुख्यमंत्री श्री चौहान राजगढ़ 28 सितम्बर, 2022 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ईश्वर को पाने के तीन रास्ते हैं ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग है। उन्होंने कहा कि सारंगपुर में भैंसवा माताजी का यह अदभुत स्थान है और मैंने मां के दर्शन किए, मुझे अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ, यह एक शक्ति स्थल है। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य हो रहे हैं वो मां की कृपा से ही हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर स्थित प्रसिद्ध देवी धाम, माँ भैंसवा माता मंदिर के दर्शन कर पूजन एवं हवन किया और मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी । श्री चौहान ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं कल्याण के लिए प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे मंदिर समिति द्वारा बताया गया है कि मंदिर का निर्माण यहाँ जनता के पैसों से होगा । उन्होंने कहा कि जनता अपने खून पसीने की कमाई से मंदिर का निर्माण कराएगी। यह ही कर्म मार्ग की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर को पाने के लिए यही सही मार्ग है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिर परिसर में वैदिक पाठशाला परीक्षण केन्द्र और भक्त निवास राज्य सरकार द्वारा बनवाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भैंसवा माता का भव्य मंदिर बनेगा जो शक्ति और भक्ति का प्रतीक होगा । उन्होंने कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि हम भैंसवा माता के भव्य मंदिर में अपना योगदान देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शक्ति स्थल पर मैंने प्रार्थना की है कि मेरे प्रदेश के गांव, शहर और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे ऐसी कृपा मां हमेषा बनाए रखे। उन्होंने कहा कि यह मंदिर एक सामाजिक चेतना का केन्द्र बनेगा। उल्लेखनीय है कि भैंसवा माता मंदिर, मालवा क्षेत्र का शक्तिपीठ माना जाता है।

कार्यक्रम में माँ बीजासेन धाम परिक्षेत्र विकास की परियोजना का प्रजेंटेशन दिया गया । जिसमें 100 हैक्टेयर भूमि पर सर्वसुविधायुक्त निर्माण कराया जाएगा । भव्य मंदिर एवं यज्ञ शाला निर्माण 13.65 हैक्टेयर, नक्षत्र वाटिका एवं प्रगति संस्थान 10 हैक्टेयर, गौशाला 1.326 हैक्टेयर, वैदिक पाठशाला 5.00 हैक्टेयर, योग प्रशिक्षण केंद्र 5.00 हैक्टेयर, प्राकृतिक चिकित्सा 5.0 हैक्टेयर, धनवंतरी गार्डन 5.0 हैक्टेयर, ग्रामीण पर्यटन 4.89 हैक्टेयर, अतिथि गृह 1.1 हैक्टेयर, वीआईपी विश्राम गृह कथा पांडाल 1.05 हैक्टेयर, ए.सी. ऑडिटोरियम .759 हैक्टेयर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं मैरिज गार्डन 5.4 हैक्टेयर, तालाब 14.0 हैक्टेयर, ट्री एरिया 5.5 हैक्टेयर, पार्किंग जोन 8.9 हैक्टेयर, बड़ी परिक्रमा 6.23 हैक्टेयर, छोटी परिक्रमा 1.30 हैक्टेयर कुल एरिया 100 हैक्टेयइस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट भी लाँच की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिसर में स्थित नक्षत वाटिका में रुद्राक्ष एवं शमी का पौधारोपण किया। उन्होंने स्व-सहायता समूह के प्रगति संस्थान में समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया । इस दौरान प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, संसद श्री रोडमल नागर, क्षेत्रीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।।

Maa Bhainswa Mata Mandir Bijasandham Rajgarh,,
  • Bijasan Mata Mandir Trust Bhainswa Mata Ji Sarangpur

Leave a Reply